¡Sorpréndeme!

वास्तु दोष दूर कर घर में खुशहाली लाता है कछुआ | Desi Totke - देसी टोटके

2018-04-24 23 Dailymotion

हमारे जीवन में ज्योतिष का बहुत महत्त्व होता है, हमारे जीवन में कई बार बहुत कठिनाई, परेशानी, हताशा, दोष और अड़चने आ जाती है जिसका कारण बहुत हद तक घर का वास्तु दोष भी होता है। अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो सेहत से जुडी परेशानी से लेकर पैसे की तंगी, मनमुटाव, मानसिक अशांति जैसी परेशानियां आपको परेशान करती रहती है। ऐसी ही स्तिथि से निपटने के लिए ज्योतिष में कई वास्तु टिप्स मौजूद है। इसमें चाइनीज़ वास्तु यानी फैंगशुई का भी बहुत महत्त्व है। फेंगशुई में कई ऐसे टिप्स मौजूद है जिन्हें अपनाकर हम अपनी निजी जिंदगी से लेकर और दूसरी परेशानियों से निजात पा सकते है